scorecardresearch
 

Rajasthan: हरियाणा का गैंगस्टर सागर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दिल्ली में मर्डर के बाद काट रहा था फरारी 

ADG क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के गैंगस्टर सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में एक मर्डर केस के बाद फरारी काटने राजस्थान आया था. 

Advertisement
X
मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर सागर के पैर में लगी गोली.
मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर सागर के पैर में लगी गोली.

दिल्ली ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली में हुए एक हत्याकांड का आरोपी और ताजपुरिया टिल्लू गैंग का सदस्य सागर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में छुपा हुआ है. इसके चलते दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम हनुमानगढ़ पहुंची. वहां DST टीम की मदद से हार्डकोर अपराधी को दबिश देकर पकड़ना चाहा, तो सागर ने पुलिस पर फायर कर दिया. 

Advertisement

इसके बाद दिल्ली की क्राइम ब्रांच और हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम ने भी हार्डकोर अपराधी पर अपने बचाव में गोली चलाई. गोली सागर के पांव में लगी. इसके बाद उसे हनुमानगढ़ टाउन के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. गोलीबारी की घटना के चलते साबुआना गांव में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बुजुर्ग महिलाओं से लूट लेते थे सोने की नथ, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने की कार्रवाई 

घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान राजकीय अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस बाबत बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली में गोगी गैंग द्वारा जो मर्डर किया गया था, उसमें सागर नाम का हार्डकोर अपराधी वांछित था. सागर पर आरोप है की उसने 22 अप्रैल को गैंगवार में दूसरे गैंग के नरेंद्र नाम के शख्श की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच और एजीटीएफ को जानकारी मिली थी कि आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के साबूआना गांव में छुपा हुआ है. इसके बाद दिल्ली क्राइम और हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम ने आरोपी के पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

पुलिस पर दागी 4 गोलियां, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल 

इस पर आरोपी को शक हो गया कि पुलिस उसके पीछे लगी हुई है. जब पुलिस ने आरोपी को घेरा, तो सागर ने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए और इस दौरान सागर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. 

इसके बाद पुलिस ने सागर को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और हार्डकोर अपराधी है. आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद गैंग के अन्य सदस्यों के भी पकड़ने जाने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement