scorecardresearch
 

Rajasthan Weather: भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान का ये जिला! 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

रेगिस्तानी बाड़मेर इलाके में बहुतायत मात्रा में बालू रेत के कारण तपन के साथ उमस भी अत्यधिक रहती है. यहां बालू रेत गर्म होने के बाद ठंडा होने में आधी रात तक का समय लग जाता है. ऐसे में रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.

Advertisement
X
Rajasthan Weather
Rajasthan Weather

राजस्थान में चुनावों की सरगर्मियों के साथ अब रेगिस्तानी इलाकों में सूर्यदेवता भी अपना कहर बरपाने लगे हैं. आलम यं है कि सुबह सूर्योदय के साथ ही बढ़ती उमस से जहां लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ तपतपाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. राजस्थान प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मंगलवार यानी 7 मई के दिन बाड़मेर सबसे गर्म जिला रहा और इस सीजन की गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Advertisement

अचानक 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

रेगिस्तानी बाड़मेर इलाके में बहुतायत मात्रा में बालू रेत के कारण तपन के साथ उमस भी अत्यधिक रहती है. यहां बालू रेत गर्म होने के बाद ठंडा होने में आधी रात तक का समय लग जाता है. ऐसे में रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर अचानक 45 डिग्री के पार पहुंच गया. इससे शहर की सड़कें दोपहर में वीरान नजर आईं तो बाजारों में आवागमन कर रहे लोग मुंह और हाथों पर कपड़े ढककर गर्मी से बचने के जतन करते नजर आए.

मंगलवार सुबह उमस ने लोगों को पसीने से तरबतर किया तो दोपहर होते-होते भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में ही कैद किए रखा. आमतौर पर बाजारों में दिखने वाली भीड़ मंगलवार दोपहर को नहीं दिखी. भीषण गर्मी में जहां हाईवे पर सन्नाटा पसरा नजर आया तो शहर में दुपहिया वाहन चालक भी इक्के-दुक्के ही सड़कों पर आवागमन करते नजर आए.

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी कर रखा है हीटवेव का अलर्ट

मंगलवार को बाड़मेर देश का सबसे गर्म जिला रहा. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बाड़मेर में हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 मई को भी तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है और आसमान साफ रहने के साथ लू का असर भी तेज हो सकता है. तेज गर्मी के बीच बाड़मेर के लोग नींबू पानी और ठंडे पेयजल का सेवन कर गर्मी से बचने का जतन करते नजर आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement