अलवर-बांदीकुई मेगा हाईवे पर राजगढ़ क्षेत्र में गोठ की चौकी के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में छत्तीसगढ़ में CRPF की 222वीं बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल नेतराम मीना की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थानाधिकारी राजेश कुमार मीना मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया था. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
सड़क हादसे में CRPF की मौत
CRPF बटालियन के डीएसपी श्रवणलाल मीना सेना की टुकड़ी के साथ अस्पताल पहुंचे और जवान को तिरंगे में लपेटकर सम्मानपूर्वक ताबूत में रखा गया. गांव के सैकड़ों लोगों ने नेतराम अमर रहे के नारे लगाते हुए शवयात्रा निकाली, जो राजगढ़ कस्बे से होते हुए उनके पैतृक गांव दुब्बी पहुंची. इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सेना और प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी. CRPF अधिकारियों ने परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी. परिजनों ने बताया कि घर से निकलने से पहले नेतराम ने पत्नी से कहा था, "अगर मेरी मौत हो जाए तो मेरा अंतिम संस्कार घर के सामने खेत में करना." कुछ ही घंटों बाद परिवार को उनकी मौत की खबर मिली, जिससे घर में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.