scorecardresearch
 

Holi 2023: विदेशी सैलानियों पर छाया होली का खुमार, सात समंदर पार से पहुंच रहे जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर में इस साल की होली बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. कोरोना काल के 3 साल बाद इस बार विदेशी सैलानी भी जमकर जैसलमेर पहुंच रहे हैं और होली के त्योहार को मना रहे हैं. होली मनाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. होली के जश्न में डूबे विदेशी सैलानियों को देख ऐसा लग रहा है जैसे ये त्योहार उनका अपना त्योहार हो.

Advertisement
X
विदेशी सैलानी भी मना रहे होली का त्योहार.
विदेशी सैलानी भी मना रहे होली का त्योहार.

पर्यटन सीजन और होली के अवसर पर जैसलमेर में इन दिनों विदेशी पर्यटकों की भीड़ खूब जुट रही है. विदेशी सैलानी न केवल स्थानीय दर्शनीय स्थलों पर घूम कर लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि होली के त्योहार का भी जमकर मजा लूट रहे हैं. जहां देखो वहां रंग बिरंगे रंगों से सरोबर हुए विदेशी सैलानी आप को नजर आ जायेंगे.

Advertisement

पूरे विश्व में अपनी कला संस्कृति व परंपराओं के लिए मशहूर 870 साल पुराने जैसलमेर की कृष्ण नगरी में होली का जमकर सेलीब्रेशन हो रहा है. यहां मंदिरों से कई प्रकार की गैरें निकाली जा रही हैं. विदेशियों को भले ही उनके छंद समझ न आ रहे हों, लेकिन इन गैरों में शामिल होकर वे खूब आनंदित हो रहे हैं. उनकी खुशी उनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती है.

होली के धमाल व यहां की कला संस्कृति के रंग में विदेशी सैलानी ऐसे डूबे हुए हैं जैसे मानो यह उन्हीं का अपना कोई त्योहार हो. विदेशी सैलानी यहां स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं.

दरअसल, कोरोना काल के कारण पिछले 3 सालों से विदेशी सैलानियों के भारत आगमन पर पाबंदी थी. लेकिन अब सभी पाबंदियां खत्म होने के बाद इस बार भारी संख्या में खासकर विदेशी सैलानी जैसलमेर पहुंचे हैं और इन दिनों होली के अवसर पर विदेशी सैलानियों के कई ग्रुप होली के रंगों में रंगे हुए आपको हर स्थान पर देखने को मिल जाएंगे.

Advertisement

बता दें, जैसलमेर में होली के अवसर पर कई गैरें निकलती हैं. इस बार भी होली में लोग गैरें निकाल रहे हैं. गलियां अबीर व गुलाल से सराबोर हो रही हैं. गैरों में स्थानीय लोगों के साथ विदेशी सैलानी भी जमकर होली का लुत्फ उठा रहे हैं. तरह-तरह के रंग और गीतों की गूंज से यह नजारा देखते ही बन रहा है.

(जैसलमेर से विमल भाटिया की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement