गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे और अगर नरेंद्र मोदी फिर से चुने जाते हैं तो धोखेबाज सलाखों के पीछे जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार में नंबर वन होने का आरोप लगाया.
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा किया. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए राजस्थान के उदयपुर में शाह ने कहा कि ये नौ साल भारत के लिए कई मायनों में परिवर्तनकारी थे.
अमित शाह ने हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जो लोग वहां इकट्ठा हुए थे, वे भ्रष्टाचार में शामिल थे और वो जनता के साथ अच्छा नहीं करना चाहते हैं. वो अपने बेटों का भविष्य तलाश रहे हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. ममता बनर्जी का लक्ष्य अपने भतीजे अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना है और इसी तरह अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को सीएम बनाना चाहते हैं.
'अगर राहुल पीएम बनते हैं तो..'
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे और अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनते हैं, तो धोखेबाज सलाखों के पीछे जाएंगे.
शाह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रही है और कन्हैयालाल हत्याकांड के दोषियों को सजा में देरी के लिए जिम्मेदार है. बता दें कि कन्हैयालाल की बीते साल 28 जून को हत्या कर दी गई थी. उन पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के बाद इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाया था.
भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार पर आरोप
शाह ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वोट बैंक की राजनीति कर रही है. उन्होंने दावा किया कि 19 से अधिक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने परीक्षा में टॉप किया है.