scorecardresearch
 

MP-CG के पैटर्न ने राजस्थान के दिग्गजों की उड़ाई नींद... राजे का होगा राजतिलक या खिसक जाएगी सियासी 'धरा'

राजस्थान में अभी सीएम के नाम का ऐलान होना बाकी है. यहां आगे क्या होगा, इसकी भनक फिलहाल किसी को नहीं है. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है.

Advertisement
X
राजस्थान में CM के नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है
राजस्थान में CM के नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. इन दोनों राज्यों में 3 दिसंबर से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ में सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान 10 दिसंबर यानी रविवार को हुआ था. जबकि एमपी में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान सोमवार यानी 11 दिसंबर को हो गया. अब बारी राजस्थान की है. बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से इन दोनों राज्यों में फैसला लिया है, उससे राजस्थान के दिग्गजों की नींद उड़ गई है. इसकी वजह पुराने चेहरों को रिप्लेस कर नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपना है.

Advertisement

धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान में अभी CM के नाम का ऐलान होना बाकी है. यहां आगे क्या होगा, इसकी भनक फिलहाल किसी को नहीं है. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम पद का जिम्मा सौंपा गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी राजस्थान में भी इसी तरह का प्रयोग कर सकती है और किसी नए चेहरे को सूबे की सत्ता सौंप सकती है और पुराने चेहरों की छुट्टी कर सकती है. 

राजस्थान में वसुंधरा राजे, बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं. इनमें से वसुंधरा राजे पूर्व में राजस्थान की दो बार सीएम भी रह चुकी हैं. अब राजस्थान के सियासी गलियारों में अटकलों का दौर जारी है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि बाबा बालकनाथ पर बीजेपी दांव लगा सकती है. इसकी एक वजह ये है कि युवा होने के साथ ही उनकी पहचान फायरब्रांड हिंदू नेता की है. इसके अलावा बालकनाथ ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था. 

Advertisement

क्या वसुंधरा को मिलेगी कमान?

राजस्थान में वसुंधरा राजे भी सीएम पद की रेस में हैं. 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद उनकी एक्टिविटी काफी बढ़ गई हैं. उन्होंने सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल लिया था. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब 80 मिनट तक बातचीत हुई थी. हालांकि राजस्थान को लेकर अभी भी बैठक और मंथन का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सीएम के नाम पर मुहर लगा सकती है. 

MP में ये नाम थे CM पद की रेस में

बात मध्य प्रदेश की करें तो सूबे में सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा के नाम शामिल थे. इन नामों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. राजनीति के जानकार कह रहे थे कि इन्हीं चेहरों में से किसी एक को सूबे की कमान सौंपी जाएगी. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए मोहन यादव को सीएम बना दिया. इसके अलावा राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. ये जिम्मा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपा गया है. ये ऐसे नाम हैं जिनके बारे में कयास लगाना तो दूर, कोई सोच भी नहीं रहा था कि अब यही सरकार का चेहरा होंगे.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में CM के लिए इन नेताओं की थी चर्चा

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाया गया है. विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगी थी.लेकिन मुख्यमंत्री पद की रेस में उनके अलावा रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम भी था. हालांकि अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनके साथ ही विजय शर्मा भी सूबे के डिप्टी सीएम होंगे. 

राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 69 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली. बीजेपी ने राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है. ये तीनों नेता राजस्थान में बीजेपी के नए विधायकों से सीएम चेहरे को लेकर राय लेंगे. इसके बाद बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद सीएम पद का ऐलान हो जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement