राजस्थान के हनुमानगढ़ के दो भाजपा पार्षदों को जान से मारने की धमकी देकर 50-50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी रितिक बॉक्सर ने रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस ने खुलासा करते हुए बताया कि रितिक बॉक्सर से जब पूछताछ की गई, तो उसने 40 गुर्गों के नाम बताए. वे सभी इसके लिए काम करते हैं. दो दिन पहले मनिया नाम के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपी रितिक बॉक्सर ने खुलासा किया है कि नरेश नाम के गुर्गे को उसने हथियार सप्लाई किए थे. उन हथियारों और कारतूस से सरदार शहर में घटना को अंजाम दिया जाना था. इसके बाद नरेश को भी गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बॉक्सर जो भी राज उगल रहा है, उसी के आधार पर गुर्गों को पकड़ा जा रहा है.
रितिक बॉक्सर ने पुलिस रिमांड के दौरान उगले कई राज
बता दें, रितिक बॉक्सर ने लॉरेंस गैंग का हवाला देकर हनुमानगढ़ में कई लोगों से फिरौती की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वह जंक्शन पुलिस की रिमांड पर चल रहा है. जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी 2023 को शहर के बीजेपी पार्षद राजेंद्र कुमार (45) पुत्र रामपत जाट निवासी वार्ड 57, सुरेशिया और गुरदीप सिंह बराड़ निवासी गांधीनगर ने जंक्शन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
रितिक बॉक्सर ने बीजेपी पार्षदों से मांगी थी 50-50 लाख की फिरौती
पार्षदों ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर 25 जनवरी को अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी. कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई और रितिक बॉक्सर बताते हुए 50-50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. रुपये नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में जांच एसआई जगदीश प्रसाद कड़वासरा कर रहे हैं.