राजस्थान के जयपुर में एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां 2 ट्रक और एक टैंकर आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई, जिससे ड्राइवर और हेल्पर केबिन में फंस गए और दोनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
घटना बगरू के पास दहमीखुर्द पुलिया के पास हुई. यहां एक्सप्रेसवे-48 पर सुबह करीब 5 बजे 2 ट्रक आमने-सामने टकरा गई. इसी दौरान पीछे से आ रही दूध से भरे टैंकर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरा. हालांकि, टैंकर सवार ड्राइवर घायल हो गया. लेकिन, एक ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: बस और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, घर में पसरा मातम
अन्य घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले कि ट्रक चालक और खलासी कुछ कर पाते, दोनों आग की लपटों की चपेट में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई. हालांकि, अन्य ट्रकों में सवार घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद खुलवाया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
बगरू थाना अधिकारी हरिश्चंद्र सोलंकी ने बताया कि 2 ट्रकों और टैंकर के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई. सूचना मिलने पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक और खलासी की मौत हो चुकी थी. मृतकों के शवों को बगरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल, उनकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.