scorecardresearch
 

नागौर में पति की हैवानियत, पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, दर्द से रोती-चिल्लाती रही महिला

पत्नी बहन के घर जाने लगी तो इससे नाराज होकर पति प्रेम राम ने बीच सड़क पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटते हुए घर ले आया. मौके किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. आरोपी को सोमवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
पति ने पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा
पति ने पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा

राजस्थान के नागौर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को बाइक से बांध दिया और उसे घसीटा रहा. पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन न पति को रहम आया और ना ही पड़ोसियों ने उसे बचाया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी प्रेम राम को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी की 10 माह पहले ही दिल्ली की रहने वाली लड़की से शादी हुई थी. वायरल वीडियो एक महीने पहले का बताया जा रहा है. 

Advertisement

पांचौड़ी गांव का रहने वाला प्रेम राम नशे का आदी है. इस घटना पर पुलिस अक्षीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि एक महीने पहले जब उसकी पत्नी अपनी बहन के घर बाड़मेर में किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने की जिद की तो प्रेम राम ने मना कर दिया.

पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा

इसके बाद भी पत्नी बहन के घर जाने लगी तो इससे नाराज होकर प्रेम राम ने बीच सड़क पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटते हुए घर ले आया. मौके किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. आरोपी को सोमवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस अक्षीक्षक नारायण सिंह टोगस का कहना है कि मामले का संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, आरोपी प्रेम राम बेरोजगार है और उसे नशे की लत है. इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है और आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement