राजस्थान के चूरू में विवाहिता ने अपने ससुर और देवर पर बलात्कार का केस दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पति ही नशीला पदार्थ खिलाकर घर और बाहर के पुरुषों से दुष्कर्म करवाता था. विरोध जताने पर हत्या करने की कोशिश की गई. फिलहाल पीड़ता अपने मायके में जाकर रह रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिले के सांडवा थाना इलाके का यह मामला है. एक गांव की विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसके 3 बेटे और एक बेटी है. बच्चे अपने मामा के पास रहते हैं. पति उसे जबरन जिस्म बेचने के लिए मजबूर करता है. यही नहीं, नशीला पदार्थ खिलाकर अज्ञात लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनवाता है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
ससुर और देवरों सहित आठ नामजद लोगों पर विवाहिता ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. आरोपी पिछले कई सालों से नशीला पदार्थ पिलाकर इस घटना को अंजाम दे रहे थे. विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट कर रहे थे.
आरोप है कि एक बार तो शरीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला काटने की कोशिश की. घटना में पीड़िता बुरी तरह घायल हो गई थी. लेकिन मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो गई.
पीड़िता ने थाने में बताया है कि अब पति समेत आरोपी उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, क्योंकि उसकी तीन संतानें भाई के साथ हैं. कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच बीदासर डीवाईएसपी प्रहलादराय कर रहे हैं.