राजस्थान के धौलपुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की तेज धारदार वाले हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच विवाद रहता था.
बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति के चरित्र पर शक करती थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता था. पति की इस आदत की वजह से मृतका अपने मायके भी चली गई थी. फिर पति उसे मनाकर घर ले आया था.
Ghaziaband: 'मैं मरूंगा तो पत्नी को साथ लेकर मरूंगा...' सड़क किनारे मिला दंपती का शव
तेज धारदार वाले हथियार से पत्नी की हत्या
28 जनवरी की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पति अपनी पत्नी को सरसों के खेत में ले गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी जितेंद्र से पूछताछ कर हत्या में प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि कौलारी थाना इलाके के गांव रंजीत पुरा में 28 जनवरी की मध्यरात्रि को 26 वर्षीय विवाहिता मधु पत्नी जितेंद्र कुशवाहा की धारदार हथियार से हत्या कर डेडबॉडी को सरसों के खेत में फेंक दिया था. सोमवार को ग्रामीणों ने खून से लथपथ डेडबॉडी को सरसों के खेत में पड़ी हुई मिलती थी. महिला की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.