राजस्थान के झालावाड़ जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक महीने पहले घर से भागकर शादी की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. हत्या को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में लगी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले मृतका सुनीता और आरोपी राजाराम की सगाई हुई थी. लेकिन बाद में दोनों के घरवालों में कुछ अनबन हो गई लेकिन सुनीता और राजाराम ने भागकर मंदिर में शादी की और साथ रहने लगे.
पति ने की पत्नी की हत्या
मृतका के पिता बापूलाल ने बताया कि उनकी बेटी का पति राजाराम शराब पीकर घर आता था और मारपीट करता था. इस बार बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी राजाराम ने पहले बेटी को पीटा फिर धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इतना ही नहीं आरोपी राजाराम ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी को मैंने मार दिया है. यह बात सुनकर हम मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.