राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड में बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर के पास आयोजित सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ तुष्टिकरण के आरोप लगाए. साथ ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की बात कही.
सीएम भजन लाल शर्मा की चुनावी सभा में बाड़ी के पूर्व विधायक एवं बीजेपी के प्रत्याशी रहे गिर्राज सिंह मलिंगा नदारद रहे. वहीं, बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की सीएम की सभा में एंट्री हो गई और मंच पर सीएम शर्मा के साथ बैठे नजर आए.
बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने मंच से भाषण देकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बिना नाम लिए उन पर भी हमला बोला. इसके बाद बसपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगे.
ये भी पढ़ें- 'कीजो केसरी के लाल' भजन पर गदा लेकर नाचे कांग्रेस प्रत्याशी, खुद को बताते हैं भगवान राम का वंशज
इसके बाद जैसे ही सीएम भजन लाल शर्मा ने भाषण शुरू किया, तो कुछ देर बाद लोग उठकर जाने लगे. इसी दौरान बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सीएम के भाषण को बीच में रोक कर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए भगवान महादेव की सौगंध दी. उन्होंने कहा कि महादेव की सौगंध आप हिंदू हो तो बैठ जाए. इसके बावजूद लोगों की भीड़ धीरे-धीरे सभा से निकल गई.
देखें वीडियो...
बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा की सभा में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा के शामिल नहीं होने से जिले की राजनीति में फिर एक बार भूचाल देखने को मिला है. सीएम भजन लाल शर्मा की चुनावी सभा में बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की एंट्री ने धौलपुर की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है.
वहीं, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा और बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं और दोनों नेताओं ने अभी तक मंच पर एक साथ शिरकत नहीं की है.