राजस्थान के जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेंज में बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) के फाइटर जेट से 'एयर स्टोर' टेक्निकल खराबी के कारण टारगेट से मिस हो गया. लिहाजा ये फायरिंग रेंज से बाहर जैसलमेर के रामदेवरा थाना क्षेत्र में राठौड़ा गांव के पास आकर गिरा. इस दौरान जोरदार धमका हुआ. गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक फाइटर जेट से गलती से एयर स्टोर गिरा था. दरअसल, एयर स्टोर का मतलब किसी भी उपकरण, हथियार या पेलोड से है, जिसे फाइटर जेट ले जा सकता है. बताया जा रहा है कि छोड़ा गया ऑब्जेक्ट एक प्रैक्टिस बम था. इस उड़ान का उद्देश्य निर्धारित टारगेट पर बम गिराने का अभ्यास करना था.
बता दें कि वायुसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रामदेवरा पुलिस और वायुसेना का सुरक्षा दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को कड़े सुरक्षा घेरे में लिया.
भारतीय वायुसेना के अब तक की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति का दूसरा फेज 29 अगस्त से जोधपुर में शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसी अभ्यास की प्रारंभिक तैयारियों के लिए भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमान जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकर विभिन्न टारगेट्स पर बमबारी कर प्रेक्टिस कर रहे हैं.
हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कौनसा लड़ाकू विमान था और कहां से टेकऑफ हुआ था. इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि लड़ाकू विमान से गिरा हुआ बम कौन सा है. जिस जगह ये एयर स्टोर गिरा वहां, जमीन में करीब 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया.
घटना के चश्मदीद खींव सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर गांव के ऊपर से बहुत कम ऊंचाई पर एक विमान उड़ रहा था. इसी दौरान गांव की आबादी से करीब 2 किलोमीटर दूर जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. वहां 8 फीट तक का गड्ढा बन गया था. आसपास उस वस्तु के टुकड़े पड़े थे.
पोखरण एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आकाश से बम नुमा वस्तु राठौड़ा गांव के पास गिरने की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एयरफोर्स, आर्मी, बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी है. ये घटना पोखरण स्थित आर्मी रेंज से 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बम नुमा वस्तु रेंज के बाहर सुनसान इलाके में गिरने से किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है. ये वस्तु कैसे गिरी और धमाका कैसे हुआ, जांच के बाद पता चल पाएगा.
उधर, एयरफोर्स ने X पर इस घटना की पुष्टि कर जानकारी देते हुए बताया कि आज तकनीकी खराबी के कारण पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायुसेना (IAF) के एक लड़ाकू विमान से गलती से एक एयर स्टोर गिर गया. इस घटना की जांच के लिए IAF द्वारा जांच का आदेश दिया गया है. किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.