राजस्थान में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले एक आरोपी पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थानीय प्रशासन ने आरोपी के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक आरोपी के अवैध रूप से निर्मित घर को चुरू जिले में अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चूरू नगर परिषद द्वारा सोमवार रात को यह कार्रवाई की गई. डीएसपी सुनील कुमार ने कहा, 'एसआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी विवेक भांभू ने अवैध रूप से घर का निर्माण कराया था. इसे सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया.'
उन्होंने बताया कि सहायक इंजीनियर रवि राघव के नेतृत्व में नगर परिषद की एक टीम ने पूनिया कॉलोनी में भूखंड संख्या 114 और 115 पर कथित अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया.
पेपर लीक मामले की जांच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप द्वारा की जा रही है जिसने प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.