scorecardresearch
 

Rajasthan: आलू के कट्टों के बीच छुपाकर की जा रही थी तस्करी, अवैध शराब की 290 पेटियां बरामद

हनुमानगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने शराब से भरी एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां बरामद हुई, जिसमें करीब 3 हजार 400 बोतलें भरी हुई थी. पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस की विशेष टीम ने आलू के कट्टों में छुपा कर लाई जा रही शराब से भरी एक ट्रक पकड़ा. ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां बरामद हुई. जिनमें करीब 3 हजार 400 बोतलें भरी हुई थी. पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पंजाब की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. इसमें कुछ संदिग्ध चीज पाया गया. इस पर ट्रक को नोहर थाना लाकर जांच पड़ताल की गई. इसके बाद आलू के थैलों के बीच पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां भरी हुई मिली, जिनमें करीब 3 हजार 400 बोतल भरी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: चावल से भरा था ट्रक, तलाशी में मिला 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अवैध शराब

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी!

उन्होंने आगे बताया कि मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है. ट्रक चालक से पूछताछ में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी. पुलिस को संदेह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी की जा रही होगी. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Advertisement

जांच के बाद मामले में की जाएगी कार्रवाई

थानाधिकारी ईश्वरानंद ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कितने एफआईआर दर्ज हैं और कहां-कहां दर्ज हैं. साथ ही ट्रक चालक कब से इस तरह की तस्करी कर रहा है. इसके बाद मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement