राजस्थान के झालावाड़ पुलिस ने शख्स की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के शामगढ़ से हुई है. आरोपी को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया है, जिसमें उससे हत्या के कारणों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, 12 मार्च की रात धारदार हथियार से श्यामलाल की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा था कि बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवक को मौत के घाट उतारा गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मगर, अब पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है.
ये भी पढें- Bihar Crime: अवैध संबंध के चलते चूड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातम
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि कुछ दिनों पहले गंगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव में आपसी विवाद को लेकर श्यामलाल नाम के युवक पर आरोपी मोहनलाल प्रजापत ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. मामले में हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई.
आरोपी को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया गया
एसपी ने आगे बताया कि उन्होंने भी हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस टीम को सूचना मिलने पर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के शामगढ़ इलाके से हत्या के आरोपी मोहनलाल को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का कारण अवैध संबंधों का विवाद सामने आ रहा है. आरोपी को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया है, जिसमें उससे हत्या के कारणों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.