राजस्थान में भी पश्चिमी विभोक्ष का असर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में आज से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश कर दिया है. शिक्षा विभाग ने कहा कि अगर ठंड ज़्यादा पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.
जयपुर समेत इन जिलों में बरसेंगे बादल-बढ़ेगी ठंड
IMD के मुताबिक, जयपुर में आज और 25 दिसंबर को हल्का कोहरा छाया रहेगा. इस बीच धूप की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, 26 और 27 दिसंबर को जयपुर में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. उसके बाद 28 दिसंबर से मौसम साफ हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से रविवार रात से ही मौसम बदलने लगा था. रविवार को तेज हवाओं की वजह से बूंदाबांदी हुई मगर अब अगले तीन दिन तेज बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बादलों की वजह से कई जगह दिन रात के तापमान में तीन से चार डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कमजोर पक्ष में विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हल्की बारिश हुई है. इसके बाद मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे 25 और 26 दिसंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश का अनुमान है. इन इलाकों में घना कोहरा भी रहेगा और 2 से 4 डिग्री तक का तापमान कम हो सकता है.
बीकानेर और भरतपुर संभाग के दस जिलों में आज मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, यहां पर बादल छाए हुए हैं. हालांकि, बुधवार के बाद आसमान साफ हो जाएगा. वहीं, मौसम विभाग ने 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान के ज़्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री के नीचे जाने की संभावना है. दूसरी तरफ कृषि क्षेत्र के लिए यह मौसम एक नई उम्मीद लेकर आया है. गेहूं और रबी की फसलों के लिए यह ठंडक फायदेमंद मानी जा रही है. इसी प्रकार गन्ना व किन्नू की फसल में सर्दी के बढ़ने से मिठास बढ़ेगी.