scorecardresearch
 

राजस्थान में करवट बदल रहा मौसम, इस दिन से बरसेंगे बादल, फिर होगी ठंड की दस्तक

15 अक्टूबर के बाद राजस्थान के मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी, लेकिन मौसम में बदलाव अभी से नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में राजस्थान के इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. जानिए आईएमडी ने क्या दिया अपडेट.

Advertisement
X
Rajasthan Weather Update (Representational Image)
Rajasthan Weather Update (Representational Image)

राजस्थान में धीरे-धीरे मौसम करवट बदल रहा है. रात के तापमान में गिरावट होने लगी है, तो लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा है. कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम के इस बदलाव के चलते, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी का असर भी देखने को मिला. 

Advertisement

मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर के बाद राजस्थान के मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी, लेकिन मौसम में बदलाव अभी से नजर आने लगा है. पहाड़ों में गिरने वाली बर्फबारी के साथ राजस्थान के मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन से चार दिनों तक राजस्थान में हल्की-फुल्की बारिश, अलग-अलग जगह पर हो सकती है. इसके बाद प्रदेश में ठंड की दस्तक होगी. 

तापमान में गहो रही गिरावट

बता दें, बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया. हनुमानगढ़, सीकर, फतेहपुर में तापमान सबसे कम दर्ज हुआ तो आने वाले समय में भी तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग की मानें तो 19-20 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है, तो प्रदेश की राजधानी जयपुर के मौसम में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि दिन के समय अभी तेज गर्मी महसूस की जा रही है. दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है. इसलिए  मौसमी बीमारी का असर भी लगातार बढ़ रहा है. डेंगू मलेरिया का प्रभाव ज्यादा होने के कारण लोग खासे परेशान हैं. 

Advertisement

कल भी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर, गंगानगर हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना हो सकती है. 18 अक्टूबर को प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. साथ ही 16 और 17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के 23 जिलों में बारिश दर्ज हो सकती है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बदलते मौसम के चलते कल भी बारिश के आसार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement