राजस्थान के धौलपुर में दिव्यांग मासूम को चोरी के आरोप में पड़ोसियों ने पीट दिया. पीड़ित बच्चा न तो बोल सकता और न ही सुन सकता है. बच्चे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान बन गए हैं. पीड़ित की मां ने पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना बाड़ी सदर थाना इलाके के कांकरई गांव की है. पीड़ित बच्चे की मां सोनाली ने बताया कि उसका बेटा आठ साल का है. वह बोल और सुन नहीं सकता है. अचानक वह पड़ोसी के घर चला गया. इस पर पडोसियों ने बेटे पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए. फिर चीमटे से उसकी पिटाई कर दी. अन्य पड़ोसियों की सूचना पर बच्चे की मां आरोपी किरोरी लाल मीणा के घर पहुंची.
मां ने बेटे को आरोपियों से छुड़ाया
महिला ने बताया कि आरोपी के घर पहुंची और अपने बेटे को उनसे छुड़ाया. घर पर कोई नहीं हैं. वह अकेले बच्चे को लेकर थाने आई. बता दें कि पीड़ित बच्चे का पिता राजेश कुमार पुणे में मजदूरी करता है. पीड़ित बच्चे की मां सोनाली ने गांव के ही रहने वाले किरोरी लाल मीणा के बेटे के खिलाफ बाड़ी सदर थाना पर तहरीर दी है.
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज- SHO
वहीं इस मामले में एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि कांकरई गांव की रहने वाली महिला सोनाली ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने कहा है कि उसके आठ साल के बेटे को गांव के ही रहने वाले एक युवक ने बुरी तरह पीटा है. महिला का बेटा श्रवण दिव्यांग हैं. बच्चा किसी के घर में घुस गया था. वहां के लोगों ने बच्चे को पकड़ लिया और उसके हाथ पैर बांध दिए. फिर उसके साथ मारपीट की हैं. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.