scorecardresearch
 

जयपुर: मां का हाथ थाम बेटियों ने रैंप पर बिखेरे जलवे, सपनों की भड़ी उड़ान

जयपुर में ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2023 के ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस साल के ऑडिशन की थीम 'मदर-डॉटर' रखी गई है. यहां खुद लड़कियां अपनी मां का हाथ थामकर बेझिझक रैंप वॉक करती हुई नजर आईं. इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को नई उड़ान देना है.

Advertisement
X
ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान का ऑडिशन
ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान का ऑडिशन

राजस्थान के जयपुर में ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2023 के ऑडिशन का आयोजन किया गया है. यहां मिस राजस्थान पिछले 25 साल से राजस्थान के अलग-अलग कोने से लड़कियों को खुद को साबित करने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म दे रहा है.

Advertisement

इस साल के ऑडिशन की थीम 'मदर-डॉटर' रखी गई है. यहां खुद लड़कियां अपनी मां का हाथ थामकर बेझिझक रैंप वॉक करती हुई नजर आईं. इस दौरान मां की अंगुली पकड़कर मॉडल्स चल रही थीं.

दिखा दुनियां को अपना जलवा 

इस दौरान मां से यह शब्द सुनने को मिला, 'घबरा मत में तेरे साथ हूं, दिखा दुनियां को अपना जलवा.' वहीं, मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि राजस्थान में यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी संख्या में लड़कियां किसी ब्यूटी कांटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन देने आई थीं.

मिस राजस्थान 2023
मिस राजस्थान 2023

महिलाओं के सपनों को नई उड़ान देना मकसद 

राजस्थान के छोटे-बड़े सभी शहरों से लड़कियां ने त्रिमूर्ति सर्किल पर एक निजी होटल में ऑडिशन दिए. साथ ही मिस राजस्थान के ताज के लिए अपनी दावेदारी पेश की. बता दें कि इसको लेकर पूरे राजस्थान में प्रमोशनल इवेंट्स किए जाएंगे.

Advertisement

इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को नई उड़ान देना है. साथ ही 7 दिन की ग्रूमिंग ट्रेनिंग के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन होना है. फिर फिनाले के बाद बेटियां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जाकर राजस्थान का नाम रोशन करती हैं.

मिस राजस्थान 2023 में सेल्फी लेती बेटीयां
मिस राजस्थान 2023 में सेल्फी लेती बेटीयां

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर नाम रोशन कर रही बेटियां 

मिस राजस्थान की विनर्स देश भर में अपना नाम रोशन कर रही हैं. इतना ही नहीं सभी बेटियां इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी भारत का नाम रोशन कर रही हैं. इसके अलावा ब्यूटी पेजेंट के लिए क्या-क्या तैयारियां करनी चाहिए और वुमन एंपावरमेंट के लिए क्या करना चाहिए. इस पर चर्चाएं की गई.

Advertisement
Advertisement