राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंदिर में दर्शन करने के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल सीएम गहलोत जैसलमेर के बाबा रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंदिर में मास्क लगाए हुए थे.
मंदिर में दर्शन करने के बाद जब मंदिर के पुजारी ने उन्हें चरणामृत दिया तो वह बिना मास्क उतारे ही चरणामृत पी गए लेकिन अगले ही पल उन्हें ध्यान आ गया कि उन्होंने मास्क तो उतारा ही नहीं. इसके बाद उन्होंने अपना मास्क तुरंत नीचे कर दिया.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. ट्रोलर कह रहे हैं कि आखिर यहां पर उनकी कोई जादूगिरी काम आई है. हालांकि आजतक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. आजतक ने वायरल वीडियो के संबंध में रामदेवरा मन्दिर में मौजूद कई प्रत्यक्षदर्शियों से इसकी पुष्टि के संबंध में बातचीत की लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की.
2 सितंबर को जैसलमेर गए थे सीएम
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 सितंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे रामदेवरा कस्बे में बाबा रामदेव के मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बाबा की समाधि के दर्शन किए. समाधी पर चादर चढ़ाकर पंच मेवे का भोग लगाया.
इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें बाबा की झारी का जल चरणामृत के रूप में दिया. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने चरणामृत पी लिया. सीएम के बाद विधायक सालेह मोहम्मद भी चरणामृत लेते हुए नजर आए.
मंदिर में लगे थे मोदी-मोदी के नारे
सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव मंदिर का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जब सीएम दर्शन करने के बाद लौट रहे थे, तभी कैंपस में मौजूद भीड़ नारेबाजी करने लगी.
हालांकि, मास्क लगाए गहलोत ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और आगे बढ़ गए. इसमें गहलोत और सुरक्षा कर्मी मंदिर से निकल रहे हैं और वहां मौजूद भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही है. हालांकि गहलोत को मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ देखा गया. उन्होंने मंदिर में भीड़ का अभिवादन किया.
(रिपोर्ट: विमल भाटिया)