scorecardresearch
 

राजस्थान: झालावाड़ के वॉटर पार्क में लापरवाही पड़ी भारी, स्लाइडर से टकराते ही फट गया युवक का सिर

झालवाड़ा में वॉटर पार्क में हादसे के बाद संचालक ने लोगों से अपील की है कि पार्क में मौजूद स्लाइड का इस्तेमाल तभी करें जब उसका उपयोग करना जानते हों. बड़े स्लाइड के सामने न खड़े हों, सावधानी बरतें.

Advertisement
X
स्लाइडर की टक्कर से बुरी तरह जख्मी हो गया युवक
स्लाइडर की टक्कर से बुरी तरह जख्मी हो गया युवक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में झालावाड़ के वॉटर पार्क में हुआ हादसा
  • हादसे को लेकर अभी तक किसी ने नहीं दर्ज कराया केस

भीषण गर्मी ने वॉटर पार्कों में लोगों की भीड़ बढ़ा दी है लेकिन मौज-मस्ती के बीच जरा सी लापरवाही हादसे को न्योता दे सकती है. राजस्थान के झालवाड़ा जिले से वॉटर पार्क में हादसे का एक मामला सामने आया है. यहां वॉटर स्लाइडर से टक्कर होने पर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कोटा रोड स्थित मुकुंदरा वॉटर पार्क का बताया जा रहा है.

Advertisement

स्लाइडर से आ रही महिला तेजी से टकराई

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला स्लाइडर से तेजी से नीचे आ रही है. वहीं नीचे एक युवक पूल में खड़ा है लेकिन उसका ध्यान स्लाइडर की तरफ न होकर कही और है.

युवक के सिर में लगी चोट

तभी महिला तेजी से नीचे आ जाती है और वह स्विमिंग पूल में खड़े युवक से टकरा जाती है, जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आ जाती है. यूवक बेहोश हो जाता है. उसके सिर से काफी खून बहने लगता है, तभी वहां मौजूद कुछ लोग घायल युवक को पूल से बाहर निकालते हैं.

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पूल से निकाला

एसआरजी हॉस्पिटल में जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया है. पहले भी इस तरह के हादसे वॉटर पार्क में हो चुके हैं. फिलहाल वॉटर पार्क के प्रबंधक ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है.

Advertisement

(इनपुट: फिरोज अहमद)
 

Advertisement
Advertisement