scorecardresearch
 

गर्म सलाखों से दागा, दांत तोड़े फिर बुलाई जेसीबी... डायन बताकर बहू को दी गईं खौफनाक यातनाएं

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवती डायन बताकर उसे खौफनाक यातनाएं दी गईं. उसके शरीर को गर्म सलाखों से दागा गया, दांत तोड़े गए और बाल भी काट दिए गए. इतना ही नहीं जेसीबी से गड्डा खोदकर उसको दफन करने की भी कोशिश की गई.

Advertisement
X
ससुराल वालों ने बहू को दीं यातनाएं.
ससुराल वालों ने बहू को दीं यातनाएं.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू को डायन बताकर उसे यातनाएं दी गईं. गर्म सलाखों से दागा गया, हाथ-पैर जलाने के बाद दांत तोड़े गए और बाल भी काट दिए गए. बर्बरता की ये खौफनाक कहानी यहीं नहीं थमी. जेसीबी से गड्डा खोदकर महिला को दफन करने की भी कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पहुंचे पिता ने बेटी को किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

दिल दहला देने वाली ये घटना जिले के जहाजपुर उपखंड की है. पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार, बेटी की शादी साल 2021 में अजमेर जिले के एक गांव में की थी. इसके बाद उसने बेटे को जन्म दिया. मगर, बेटी के प्रति ससुराल वालों का व्यवहार हमेशा से खराब रहा है. उसका पति आए दिन मारपीट करता था और मायके भेजना भी बंद कर दिया था.

'इतनी बुरी तरह पीटा गया कि दांत टूट गए'

24 जून को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने उसे डायन बताकर बाल काटे और शरीर पर गर्म सलाखों से दागा है. उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि दांत टूट गए. इसके बाद 26 जून को समाज के लोगों और पुलिस को लेकर पहुंचे. यहां से बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया.

Advertisement

'शादी के कुछ दिनों बाद ही सास डायन कहने लगी'

शिकायत में ये भी कहा गया है कि शादी में माता-पिता और समाज के व्यक्तियों ने स्त्री धन के रूप में खाने-पीने के बर्तन, पंखा, कूलर, अलमारी टीवी, सोने और चांदी के आभूषण व 30 हजार रुपये दिए थे. मगर, शादी के बाद उसकी सास डायन कहने लगी. उसने बहुत प्रताड़ित किया. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि महिला के स्वस्थ होने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

'65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ भी हुई थी बर्बरता'

बता दें कि भीलवाड़ा जिले में महिलाओं को डायन बताकर उन्हें प्रताड़ित करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जहाजपुर उपखंड के उलेला गांव में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला को डायन बताकर पड़ोसी ने बुरी तरह से पीटा था. इसके बाद 35 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया था. गनीमत रही कि महिला कुएं में पाइप पकड़कर बैठी रही थी, जिसे बाद में बाहर निकाला गया था.

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी).

 

Advertisement
Advertisement