scorecardresearch
 

मोदी के मंत्री को पछाड़ा, हार कर भी चर्चा में हैं रविंद्र सिंह भाटी...जानिए कैसा रहा बाड़मेर जैसलमेर का नतीजा

राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े रविंद्र सिंह भाटी इस लोकसभा इलेक्शन में भी चर्चाओं में बन रहे. वो भले इस सीट से चुनाव हार गए लेकिन उन्होंने वोटों के मामले में मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को पीछे छोड़ दिया. रविंद्र सिंह भाटी 5 लाख 86 हजार 500 वोट लाकर दूसरे और बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी 2 लाख 86 हजार 733 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. यहां से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
रविंद्र सिंह भाटी ने मोदी के मंत्री को पीछे छोड़ा
रविंद्र सिंह भाटी ने मोदी के मंत्री को पीछे छोड़ा

राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनावों में देश की सबसे चर्चित और हॉट सीटों में से एक बाड़मेर जैसलमेर में कांग्रेस ने 10 साल बाद फिर से वापसी की है. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने 1 लाख 18 हजार 176 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (शिव विधायक) को हराकर विजय हासिल की है. वहीं इस सीट पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को सर्वाधिक 7 लाख 4 हजार 676 वोट मिले तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी 5 लाख 86 हजार 500 वोट लाकर दूसरे और बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी 2 लाख 86 हजार 733 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

पहले राउंड से बेनीवाल चल रहे थे आगे

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे. एक समय ऐसा आया जब उम्मेदाराम बेनीवाल ने तकरीबन 52000 मतों की बढ़त बनाई. हालांकि, महज आधे घंटे बाद यह बढ़त घटकर 19 हजार पर पहुंच गई थी. 

जीत के बाद जिला कलक्टर निशांत जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को निर्वाचन पत्र सौंपकर सांसद बनने पर बधाई दी. इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले मैं बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं. बेनीवाल ने कहा कि बायतु में मैंने दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हारकर भी मैंने लोगों के दिलों को जीत लिया था. 

Advertisement

बेनीवाल ने कहा कि डिजिटल शिक्षा की क्रांति लाने के साथ ईआरसीपी के जरिए मीठा पानी लाना, चाहे जनसमस्या की बात हो या एयरपोर्ट और  लंबी दूरी की ट्रेनों की बात, मैं जनता की हर एक मांग को उठाऊंगा और इस क्षेत्र का विकास करवाऊंगा.

मुझमें ही कमी रही, मेरी टीम ने बहुत मेहनत की: भाटी

बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी हार की जिम्मेदारी अपने सिर ली है. भाटी ने कहा, 'मेरी टीम ने पुरजोर कोशिश की और बहुत मेहनत की. कहीं ना कहीं अगर कमी रही है तो मुझमें ही रही है, जो भी नतीजे आए हैं मैं उनको सहर्ष स्वीकार करता हूं और अपनी कमियों को सुधारकर फिर मैदान में आऊंगा.' 

बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की जनता ने जो मुझ पर इतना विश्वास जताया है. मैं उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मैं बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की जनता के लिए हमेशा के लिए  तैयार खड़ा हूं.

हरीश चौधरी ने गहलोत पर ली चुटकी, डोटासरा और पायलट की तारीफ 

कांग्रेस CWC सदस्य और बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने नतीजों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुटकी ली है और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की जानकर तारीफ की है. 

Advertisement

हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में भाईचारा जीता है और जातिवाद की हार हुई है. हरीश चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट कई घंटों तक बाड़मेर में प्रचार के लिए डटे रहे लेकिन, बड़े नेता और निजी शेड्यूल के कारण अशोक गहलोत इतना समय नहीं दे पाए. हरीश चौधरी ने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों ने थार की अपनायत को बिगाड़ने का काम भी किया लेकिन थारवासियों ने उनको जवाब दे दिया.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement