scorecardresearch
 

Indian Air Force भर्ती परीक्षा में नकल करने की हाईटेक कोशिश, ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया युवक

राजस्थान के जोधपुर में वायु सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती के दौरान एक नकलची ब्लूटूथ से चीटिंग करते पकड़ा गया. एसएचओ ने बताया कि चीटिंग करने वाला आरोपी परीक्षार्थी हरियाणा के जींद का रहने वाला है. उसका नाम हरदीरप सिंह है. आरोपी के पास से मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और सिम जब्त कर ली गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा का रहने वाला है आरोपी परीक्षार्थी
  • ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए कर रहा था चीटिंग

उत्तर प्रदेश में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस (Bluetooth Device) के जरिए चीटिंग का मामला सामने आने के बाद राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला. प्रदेश के जोधपुर में भारतीय वायु सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती के दौरान एक नकलची ब्लूटूथ से चीटिंग करते हुए पकड़ा गया. वायु सेना के परीक्षा स्टाफ ने आरोपी परीक्षार्थी को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा दिया है. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है.

Advertisement

एसएचओ रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स की तरफ से सिविल सेवा के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन फाइव एयरमैन सलेक्शन सब गार्ड रूम एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में किया गया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह परीक्षा वायु सेना के विभिन्न पदों एमडीएस और एमटीएस के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान एयफोर्स के परीक्षा स्टाफ ने ऐसे शख्स को पकड़ा, जो कि ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए चीटिंग कर रहा था.

SHO ने बताया कि चीटिंग करने वाला आरोपी परीक्षार्थी हरियाणा के जींद का रहने वाला है. उसका नाम हरदीरप सिंह है. आरोपी के पास से मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और सिम जब्त कर ली गई है.

लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल
बता दें कि उत्तर प्रदेश से भी रविवार को ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां 12 मंडल मुख्यालयों के 501 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई थी. सॉल्वर गैंग ने इसमें बड़े पैमाने पर सेंधमारी करने की कोशिश की.

Advertisement

यूपी एसटीएफ की लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी और बरेली यूनिट ने एक साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा में छापेमारी की और परीक्षा केन्द्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग और उससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया.

एसटीएफ ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सॉल्वर गैंग के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने 10- 10 लाख रुपये लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा में पास कराने का जिम्मा लिया था. इसके लिए उन्होंने कैंडिडेट के कान में ब्लूटूथ लगा दिया था, इसी  ब्लूटूथ के जरिए परीक्षार्थी को उसके सवालों के जवाब बताए जा रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement