scorecardresearch
 

25 किलो सोना, 4 करोड़ कैश और 8 लॉकर... राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यापारी के ठिकानों पर IT का छापा, मिली अकूत दौलत

राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यापारी टीकमसिंह राव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की, जिसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ है. विभाग को राव के घर से 25 किलो सोना और 4 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. इसके अलावा, उनके विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और 8 लॉकर का रिकॉर्ड भी बरामद किया गया है.

Advertisement
X
ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां मिला 25 किलो सोना. (Representational image)
ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां मिला 25 किलो सोना. (Representational image)

राजस्थान में जयपुर और उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. टीकमसिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप ला है. आयकर की सर्चिंग के दौरान टीकमसिंह राव के घर से 4 करोड़ की नकदी और करीब 18 करोड़ का गोल्ड मिला है. इसके अलावा गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट ऑफिस से करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं.

Advertisement

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी टीकमसिंह राव के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिली थी. इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया तो जानकारी सही मिली. इसके बाद 28 नवंबर को आयकर टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें: झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी की 17 ठिकानों पर घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापा

गुजरात में 2 ठिकानों पर, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं. इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई है, जो अभी भी जारी है. कंपनी के उदयपुर सहित अहमदाबाद, जयपुर और मुबंई सहित कई जगहों के 23 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

बीते शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी टीकमसिंह के उदयपुर स्थित 19 अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग की गई. इस दौरान टीम हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित घर पहुंचीं, जहां से 25 किलो गोल्ड मिला है, इसकी कीमत करीब 18 करोड़ 34 लाख रुपये आंकी गई है. ये गोल्ड दुकान और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के कॉमर्शियल ठिकानों पर मिला है. इसके अलावा यहां नकदी भी मिली है. सर्च के दौरान 8 लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लॉकर में बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement