scorecardresearch
 

जयपुर: जर्मन लड़की को जनरल से AC कोच में ले जाकर TTE ने की छेड़छाड़, जांच के बाद सस्पेंड

राजस्थान के जयपुर में 25 साल की जर्मन लड़की के साथ रेलवे के टीटीई ने छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि टीटीई लड़की को सीट देने के बहाने से एसी कोच में ले गया था, जहां उसने छेड़छाड़ कर दी. मामले की शिकायत लड़की ने रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर कर दी. जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसे निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
जर्मन लड़की से TT ने की छेड़छाड़. (Representational image)
जर्मन लड़की से TT ने की छेड़छाड़. (Representational image)

जयपुर से अजमेर जा रही जर्मन लड़की के साथ टीटीई ने एसी कोच में ले जाकर छेड़छाड़ कर दी. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने रेलवे के पोर्टल पर कर दी. शिकायत मिलते ही रेलवे ने जयपुर जीआरपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद जीआरपी ने मामले का जायजा लिया और आरोपी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, 25 वर्षीय जर्मन लड़की जयपुर से अजमेर घूमने जा रही थी. उसी दौरान टीटीई उसे सीट देने की बात कहकर एसी कोच में ले गया. आरोप है कि एसी कोच में टीटीई ने विदेशी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराई. शिकायत जीआरपी तक पहुंची. जीआरपी ने आरोपी टीटी विशाल सिंह शेखावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी टीटी को पहले भी निलंबित किया जा चुका है.

आरोपी टीटीई को रेलवे ने किया निलंबित

इस मामले में मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने पीड़ित लड़की की शिकायत जयपुर जीआरपी को भेज दी. इसके बाद जीआरपी ने मामले की जांच की और टीटीई को निलंबित कर दिया गया.

जयपुर जीआरपी के एसएचओ संपत राज ने इस मामले में बताया कि छेड़छाड़ की घटना तब हुई, जब लड़की 13 दिसंबर को जयपुर से अजमेर जा रही थी. उसने इस मामले की शिकायत 16 दिसंबर को दर्ज कराई.

Advertisement

सीट दिलाने के बहाने लड़की को साथ ले गया था टीटी

संपत राज ने बताया कि रेलवे प्रशासन के पत्र के आधार पर आरोपी टीटीई के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि सामान्य कोच में यात्रा कर रही जर्मन लड़की ने आरोप लगाया कि टीटीई उसे सीट दिलाने के बहाने एसी कोच में ले गया था, जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ की. राज ने कहा कि पीड़िता ने बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए. टीटी ने पीड़िता से सीट अपग्रेड करने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement