राजस्थान के जयपुर में शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. जिससे 3 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में एक स्टूडेंट विदेश में पढ़ाई करता था और वह छुट्टियों पर जयपुर अपने घर आया था. शनिवार को वह अपने 2 दोस्तों के साथ घूमने निकला था और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
तेज रफ्तार के चलते सब्जी से लदे ट्रक में घुसी कार
हादसा जगतपुरा के एनआरआई सर्किल पर हुआ. बताया जाता है कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे तीनों स्टूडेंट्स अपनी लग्जरी कार से प्रतापनगर से वर्ल्ड ट्रेड पार्क की तरफ जा रहे थे. कार जब पार्क के मोड़ के पास पहुंची तो एक ट्रक चालक यू-टर्न ले रहा था. इसी दौरान कार तेज रफ्तार में चला रहे स्टूडेंट्स ने संतुलन खो दिया और कार सब्जी से भरे ट्रक में जा घुसी.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: एक्सीडेंट के बाद ट्रक में पड़ी रही ड्राइवर की लाश, मदद की बजाय टैंकर से दूध लूटते रहे लोग, VIDEO
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 2 घायल स्टूडेंट्स को कार से निकालकर अस्पताल रवाना किया. लेकिन दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं तीसरा स्टूडेंट्स ड्राइविंग सीट पर फंस गया था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वेदांत लंदन के एक कॉलेज से कर रहा था बीटेक
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगरिया थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची. हादसे में मानसरोवर के रहने वाले 19 वर्षीय अमीष वाधवा, वेदांत आहलूवालिया और विकास की मौत हुई है. मृतक वेदांत लंदन में बीटेक कर रहा था और छुट्टी पर जयपुर आया था, वहीं मृतक अमीष जयपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए का स्टूडेंट था.
इसके अलावा मृतक विकास भी एक निजी कॉलेज का छात्र था. विकास ही कार ड्राइव कर रहा था. हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.