राजस्थान के जयपुर में गुरुवार दोपहर को एक बेकाबू टैंकर ऑल्टो कार पर पलट गया, जिसकी वजह से 7 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा कितना भीषण था इसकी गवाही वहां से आई तस्वीरें दे रही हैं. फोटो में साफ दिख रहा है कि टैंकर के पलटने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है. मौके पर मौजूद क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया. हादसे की वजह टैंकर के टायर का फटना बताया जा रहा है.
यह दुर्घटना दूदू अजमेर रोड़ स्थित रामनगर के पास हुई है. मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौजूद है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक मारे गए सभी लोग फागी के रहने वाले थे और जियारत के लिए अजमेर जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर का टायर फटते ही वह डिवाइडर को तोड़ते हुए कार से टकराया और फिर उसमें पलट गया. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी इसकी चपेट में आ गया. सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान एक मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई. धमतरी जिला के सोरम गांव से एक ही परिवार के 10 सदस्य व एक ग्रामीण सहित कुल 11 लोग बुलेरो मे सवार होकर शादी मे शामिल होने ग्राम मरकाटोला जा रहे थे. पूरुर थाना क्षेत्र धमतरी- कांकेर नेशनल हाइवे 30 पर बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. इस दौरान बोलेरो वाहन की परखच्चे उड़ गए.