जयपुर पुलिस के एक जवान ने अपनी सूझबूझ से सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले एक युवक की जान बचा ली. जानकारी के अनुसार फेसबुक पर लाइव आकर ऐसा खौफनाक कदम उठाने वाले युवक के पास पुलिस होटल में पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद होटल कर्मचारियों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना श्यामनगर थाना इलाके के होटल हाइवे किंग की है. जहां शनिवार रात करीब 9:30 बजे होटल के कमरे में रुके बगरू के पवन ने फेसबुक पर लाइव आकर अपना दर्द बयां करते हुए पंखे से लटकने का प्रयास किया. तभी गांव में मौजूद परिजनों ने उसका लाइव देखा और तुरंत जयपुर पुलिस में तैनात अपने परिचित हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा को सूचना दी. दिनेश शर्मा ने तुरंत पवन की मोबाइल लोकेशन निकाली और होटल की ओर भागे.
यह भी पढ़ें: दिल टूटना भी एक बड़ी बीमारी! 10 साल में 74 हजार से ज्यादा लोगों ने किया सुसाइड
इस दौरान उन्होंने पहले होटल स्टाफ को कॉल कर घटना से अवगत करवाया तो होटल के कर्मचारी भी रूम के बाहर पहुंच गए. तभी पुलिसकर्मी ने रूम का दरवाजा तोड़ने को कहा तो बिना देर किए दरवाजे को तोड़ कर्मचारियों ने पवन को नीचे उतार लिया.
हेड कांस्टेबल ने फेसबुक आईडी से निकाली युवक की लोकेशन
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि युवक फेसबुक पर लाइव था. इसी दौरान सूचना के बाद हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ने युवक की फेसबुक आईडी से उसके नम्बर निकाले और नम्बर के आधार पर उसकी लोकेशन निकाली. लोकेशन जयपुर-अजमेर हाईवे पर स्थित होटलों के आसपास आ रही थी लेकिन तय नहीं हो पा रहा था कि कौन से होटल में युवक रुका है. फिर दिनेश ने समझदारी दिखाते हुए लोकेशन पर स्थित सभी होटलों के नंबर गूगल से निकाले और एक-एक कर फोन करना शुरू किया. पांचवें होटल के नंबर पर दिनेश ने फोन किया तो पता चला कि युवक वहीं रुका है. जिस पर दिनेश ने स्टाफ को बताया कि युवक सुसाइड करने वाला है.
जिसके बाद स्टाफ भी रूम के बाहर पहुंचे और बेल बजाई. दिनेश लगातार फोन पर स्टाफ से संपर्क में था. इसके बाद दिनेश ने बताया कि युवक ने गले में रस्सी डाल ली है. फिर स्टाफ ने रूम का दरवाजा तोड़ दिया तो युवक बेड पर कुर्सी रखकर पंखे से लगे फंदे में सिर फंसाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे बचा लिया गया.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)