राजस्थान के जयपुर में समय पर कपड़े सिल कर नहीं देने पर नाबालिग युवक ने टेलर की निर्मम हत्या कर दी. 14 साल के युवक ने डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग को इस तरह मारा कि मुंह को ही कुचल दिया. हालांकि, घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों ने युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे चौमूं पक्का बंधा चौराहा स्थित देव हॉस्पिटल के पास हुई. जहां टेलर सूरजमल प्रजापत अपनी दुकान में कपड़े सिल रहे थे. तभी एक नाबालिग आया और पहले से सिलने के दिए गए अपने कपड़े मांगे, लेकिन समय पर कपड़े तैयार न होने से वह भड़क गया. आवेश में आकर नाबालिग ने टेलर सूरजमल पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग टेलर लहूलुहान हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सूरजमल के बेटे रतन ने बताया कि पिता के सिर पर डंडे से हमला करने की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजन दुकान पर पहुंचे और खून से लथपथ पिता को अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी नाबालिग युवक को मौके से ही डिटेन कर लिया. आरोपी ने बताया कि 4-5 दिन पहले ही कपड़े सिलने को दिए थे और आज सुबह वह कपड़े लेने आया तो टेलर ने दोपहर बाद आने को कहा, इससे लेकिन इस पर वह भड़क गया और दुकान के बाहर रखे डंडे से हमला कर दिया. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा है और मामले की जांच जारी है.