scorecardresearch
 

Jaipur: नाबालिग ने घर की छत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तीन को पकड़ा

जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर क्षेत्र के दूधी आमलोदा गांव में नाबालिग द्वारा घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और अब तक तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और बाकी लोगों से भी पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी झंड़ा. (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी झंड़ा. (फाइल फोटो)

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मनोहरपुर थाना क्षेत्र के दूधी आमलोदा गांव में एक नाबालिग द्वारा घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह झंडा बिल्कुल पाकिस्तान के झंडे जैसा है. सफेद और हरे रंग के कपड़े में बीच में चांद-सितारा बना है. वीडियो वायरल होते ही लोग हैरान रह गए.

नाबालिग ने फहराया पाकिस्तानी झंडा

मामला सामने आते ही मनोहरपुर पुलिस एक्टिव हो गई. थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि वीडियो में एक बालक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहरा रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि झंडा पाकिस्तानी झंडा ही है.

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया 

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर लोग इस हरकत को देशद्रोह बताकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि नाबालिग के पास यह झंडा कहां से आया और किसने दिया. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने वीडियो की पुष्टि के बाद दूधी आमलोदा गांव में दबिश दी और कई गांवों में चक्कर लगाने के बाद आरोपी तक पहुंच पाई. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement