राजस्थान BJP के जयपुर मुख्यालय में आज जमकर हंगामा हुआ जब BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मंच पर चढ़ने को लेकर आपस में भिड़ गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, राजस्थान में मदन राठौड़ को फिर से राजस्थान बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. इस मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जा रहा था. तभी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे फरीदुद्दीन जैकी प्रदेशाध्यक्ष को मंच तक लेकर आ रहे थे. लेकिन मोर्चा के पूर्व महामंत्री जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक दिया. इस पर जैकी ने जावेद को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-धूंसे चले. हाथापाई को बढ़ता देख वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करा कर दोनों के अलग किया और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
यहां देखें वीडियो
पार्टी ने लिया एक्शन
बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में हुए विवाद के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री पर अनुशासनहीनता के खिलाफ कर्रवाई करते हुए जावेद कुरैशी को पद से हटा दिया है.