लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे प्रत्याशियों के कई रंग सामने आ रहे हैं. अब राजस्थान के जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अपनी एक चुनावी सभा के दौरान राम के नाम की धुन पर नाचते हुए देखे गए. जहां वो हनुमान का रूप धारण किए एक कलाकार के साथ गदा लेकर झूम उठे. वायरल वीडियो में गले में कांग्रेस का दुपट्टा डाले प्रताप सिंह खाचरियावास डांस करते हुए काफी खुश जरूर नजर आ रहे है और उनके समर्थक भी उनके साथ झूम रहे है.
जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को सभा के दौरान का यह वीडियो है. जहां संबोधन खत्म होने के बाद साउंड वाले ने जैसे ही "कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा-सा ये काम, मेरी रामजी से कह देना जय सियाराम" भजन चलाया तो प्रताप सिंह खोद को रोक नहीं पाए. देखें Video:-
खुद को भगवान श्रीराम का वंशज बताने वाले वाले जयपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास कई मौकों पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का जिक्र कर चुके और विधानसभा चुनाव की हार का दर्द बयां करते हुए खुद को तैयार नहीं बताते. ऐसे में उनका प्रचार प्रसार भी बीजेपी की प्रत्याशी के मुकाबले काफी फीका नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राम का नाम सिर्फ वोट है और हमारे लिए राम ही सब कुछ हैं. हमारा धर्म असली धर्म है और हम रोज पूजा-पाठ करते हैं, क्योंकि हमारा परिवार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का वंशज है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जयपुर शहर लोकसभा सीट पर पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया था लेकिन बाद में उनके कथित बयान के बाद पार्टी ने उनका टिकट काटकर प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, तब प्रताप सिंह ने भी मना कर दिया लेकिन शीर्ष नेतृत्व के दबाव के बाद उन्होंने हामी भरी. खुद को जयपुर का बेटा बताने वाले प्रताप सिंह का मुकाबला भाजपा की मंजू शर्मा से जो खुद को जयपुर की बेटी बताती हैं.