कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे राजस्थान पुलिस के रडार पर हैं. वहीं राजस्थान के कई बिजनेसमैन लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं. जयपुर के होटल कारोबारी को लॉरेंस के भाई कुलदीप विश्नोई ने वॉट्सएप पर कॉल करने के साथ ही वीडियो क्लिप भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. यह कॉल इंटरनेशल नंबर से की गई.
प्रतापनगर थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि NRI कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार तोलानी ने शिकायत की है कि 6 फरवरी की सुबह करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से दो बार वॉट्सएप कॉल आए. कॉल रिसीव नहीं होने के बाद 9 ऑडियो मैसेज भेजे गए.
इसके अलावा 3 यूट्यूब क्लिप भेजे गए. वीडियो क्लिप को देखा तो भेजने वाले ने उसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बताया और बात करने के लिए कहा. बात नहीं करने पर उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने होटल कारोबारी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. जिन नबरों से कारोबारी के पास कॉल और मैसेज आए, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली है.
पहले भी कारोबारियों को मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी जयपुर में दर्जनों व्यापारियों से लॉरेंस गैंग करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूल चुका है. कुछ दिनों पहले जयपुर के जी-क्लब पर लॉरेंस के गुर्गों ने फिरौती नहीं देने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं. उसके अगले ही दिन फिर बनीपार्क के एक होटल कारोबारी से करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी.