जयपुर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 18 वर्षीय यति अग्रवाल के रूप में हुई है. घटना से पहले मृतका ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें परिवार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने के लिए माफी मांगी और यह खौफनाक कदम उठा लिया.
पुलिस को मृत छात्रा की नोट बुक से सुसाइड नोट मिला है. इससे पता चला कि NEET परीक्षा में कम अंक आने की वजह से वो डिप्रेशन में थी. इसके चलते उसने जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से एक दिन पहले ही छात्रा ने परिवार और दोस्तों के साथ बड़े उत्साह से अपना बर्थडे सेलिब्रेट भी किया था, लेकिन अब किसी को भी इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है.
घटना जयपुर के विद्याधरनगर के द्वारका अपार्टमेंट की है. यहां अपने परिवार के साथ रहने वाली यति अग्रवाल ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. घटना के वक्त मृतक छात्रा के परिजन सो रहे थे. छात्रा को लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा देख बिल्डिंग के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद विद्याधरनगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चारी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. शास्त्रीनगर एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि छात्रा यति अग्रवाल 12वीं के बाद NEET की तैयारी कर रही थी. गुरुवार को ही उसने अपना 18वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया था. शुक्रवार सुबह उसने अपनी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस की जांच पड़ताल में मृतका के पास से नोटबुक में एक सुसाइड नोट मिला है.