scorecardresearch
 

जयपुर बेसमेंट हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया 2 लाख की सहायता का ऐलान

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में कमल शाह (23), पूजा सैनी (19) और उनकी भतीजी पूर्वी सैनी अपने घर के बेसमेंट में घुसे बारिश के पानी में डूब गए. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उनके घर के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद परिवारों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया. लेकिन बेसमेंट तक जाने वाला रास्ता संकरा और गहरा है.

Advertisement
X
जयपुर में अपनों को खोने के बाद बिलखते परिजन (फोटो- पीटीआई)
जयपुर में अपनों को खोने के बाद बिलखते परिजन (फोटो- पीटीआई)

देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 अगस्त को हुई भारी बारिश से ठीक वैसा ही हादसा हुआ, जैसा 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ था. जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक घर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से 6 साल की एक बच्ची समेत तीन लोग डूब गए. तीनों मृतक मूलतः बिहार के रहने वाले थे.

Advertisement

जयपुर में हुए हादसे को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि जयपुर के एक घर के बेसमेंट में पानी जमा होने से बिहार के 3 लोगों की डूबकर हुई मृत्यु दुखद है. स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को राजस्थान सरकार से समन्वय स्थापित कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मृतकों के निकटतम आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. 

हादसे में इन लोगों की गई जान

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में कमल शाह (23), पूजा सैनी (19) और उनकी भतीजी पूर्वी सैनी अपने घर के बेसमेंट में घुसे बारिश के पानी में डूब गए. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उनके घर के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद परिवारों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया. लेकिन बेसमेंट तक जाने वाला रास्ता संकरा और गहरा है. अमित कुमार ने बताया कि बेसमेंट में पानी भरने से 2 परिवारों के तीन लोग फंस गए. बचाव अभियान शुरू किया गया और बारिश के पानी को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि कई घंटों तक चले बचाव अभियान के दौरान एसडीआरएफ ने शवों को बरामद किया. घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया. 

Advertisement

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जताया दुख

वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने के प्रयास किए गए हैं. दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के निवासियों को बारिश के दौरान अपने बेसमेंट में नहीं रहने की सलाह दी गई है. पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित बिहार के मूल निवासी हैं. पोस्टमार्टम के बाद शवों को सौंप दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement