scorecardresearch
 

कॉलोनी की बिजली गुल हुई तो रात में घरों से निकल नुक्कड़ पर खड़े हो गए बंदे, दूसरे समुदाय के लोगों ने टोका तो हुई झड़प, जमकर पथराव

Jaipur News: बिजली गुल हो जाने के बाद गर्मी से परेशान कुछ लोग घरों से बाहर आ गए और नुक्कड़ पर खड़े हो गए. तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें नुक्कड़ पर खड़े रहने पर टोक दिया लेकिन पहले से गर्मी से बेहाल लोग गुस्से में आकर टोकने वालों से भिड़ गए.

Advertisement
X
पथराव के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल.
पथराव के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पत्थर चले. कॉलोनी की बिजली गुल हो जाने के बाद गली में खड़े होने की बात का इतना बतंगड़ बना कि लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. दोनों समुदाय के लोग झड़प के बाद आमने-सामने हो गए और पत्थर बरसाने लगे. इस पथराव में दोनों तरफ के लोगों को हल्की चोटें आईं. वहीं, कई घरों के आलावा गाड़ियों के भी शीशे तोड़ दिए. 

Advertisement

घटना रामगंज थाना इलाके के दर्जियों के रास्ते की है. जहां गुरुवार देर रात बिजली गुल हो गई. लाइट चले जाने के बाद गर्मी से परेशान कुछ लोग घरों से बाहर आ गए और नुक्कड़ पर खड़े हो गए. तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें नुक्कड़ पर खड़े रहने पर टोक दिया लेकिन पहले से गर्मी से बेहाल लोग गुस्से में आकर टोकने वालों से भिड़ गए. 

पहले दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और फिर तनातनी होने पर बात इतनी बिगड़ गई कि पथराव शुरू कर दिया. कुछ लोग घरों की छत के ऊपर तो कुछ कॉलोनी में खड़े होकर एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे.

सूचना मिलने रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक और गलता गेट सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत करवाया. 

Advertisement
कॉलोनी में तैनात पुलिस बल.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया,  छोटी-सी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्थर फेंके गए. जबकि इन्हीं पक्षों में कुछ दिन पहले भी कहासुनी हुई थी लेकिन फिलहाल मौके पर शांति है. जिन लोगों ने शांतिभग किया उन्हें चिन्हित कर 151 में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement