राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का खतरनाक लाइव वीडियो सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने महिला और युवक को इतनी तेज टक्कर मारी कि वो काफी दूर जाकर गिरे और एक गाड़ी के नीचे आ गए थे. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है. वहीं हादसे के बाद बीच सड़क दोनों घायलों को तड़पते छोड़ स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा राजापार्क इलाके के परनामी चौराहे के पास हुआ था, जहां शनिवार देर रात महिला और युवक सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार में स्कार्पियो ने दोनों को उड़ा दिया. हादसे के टी-पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बीच सड़क स्कॉर्पियो गाड़ी के पास आकर उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी दौड़ा दी. इसके बाद काफी देर तक सड़क पर महिला तड़पती रही, कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
जयपुर में हिट एंड रन, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, VIDEO
एम्बुलेंस ने भी घायलों को अस्पताल नहीं भिजवाया
इस दौरान घटनास्थल से एक एम्बुलेंस भी गुजरी, लेकिन वो घायलों को लेकर अस्पताल नहीं गई. इसके बाद ट्रैफिककर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला चौथी देवी ने दम तोड़ दिया था. हालांकि गंभीर घायल वरुण (19) जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. हादसे के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन स्कॉर्पियो चलाने वाला हाथ नहीं लगा. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी नंबर की मदद से कार चालक की तलाश में जुटी है.