जयपुर में बेकाबू कार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 7 घायलों का शहर के अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि आखिर में लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. आरोपी का नाम उस्मान बताया जा रहा है. घटना के वक्त वह शराब के नशे में धुत था.
घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सोमवार रात करीब 9.15 बजे नाहरगढ़ मोड़ पर फर्राटे मारती कार ने एक के बाद एक मोटर-साइकिल, स्कूटी सहित 3 गाड़ियों को उड़ा दिया. जब तक कोई संभल पाता तब तक कार कहर बरपा चुकी थी और 10 लोगों को उड़ा चुकी थी.
यह भी पढ़ें: अर्टिगा से आए और स्कार्पियो चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने कार जब्त करते हुए ड्राइवर को किया गिरफ्तार
जयपुर नॉर्थ एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी थी और इसके बाद भागते समय नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास वह तीन जगहों पर एक्सीडेंट करता हुआ भागा.
हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया. हादसे में 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 साल के अवधेश पारीक व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बाकि घायलों का इलाज जारी है. कार ड्राइवर को डिटेन करने के साथ ही कार को जब्त कर लिया है.