Jaipur Accident: जयपुर-अजमेर रोड के भीषण हादसे में मृत लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. LPG और CNG ट्रक की भिड़ंत के बाद हुए अग्निकांड में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक शव इस कदर जल गया कि उसको प्लास्टिक की पोटली में लाया गया. बताया जा रहा है कि यह ट्रक चालक का शव है जो बुरी तरह जल गया. हालांकि, उसकी शिनाख्त नहीं हुई है.
दरअसल, राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह सुबह एलपीजी से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया, जिससे उसमें ब्लास्ट के बाद आग लग गई और आग ने अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. झुलसे लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.
इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और सीसीटीवीद कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने पा लिया है. एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. जिसे राहत और बचाव कार्य पूरा होने पर खोल दिया जाएगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर देश के गृहमंत्री तक इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ''जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं.
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.''
मुख्यमंत्री ने खुद मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्यवाही करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए.
वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 'X' पर लिखा, ''राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से बात हुई. स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''