राजस्थान के जयपुर में फिल्मी स्टाइल में ज्वेलर्स के साथ करोड़ों की लूट हुई है. बदमाश लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ज्वेलर्स पर हमला कर सोने और चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पीड़ित ज्वेलर्स अपनी दुकान का शटर बंद करके कार से घर की ओर लौट रहा था, तभी ज्वेलरी शॉप से महज 500 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धावा बोल दिया. इसके बाद ज्वेलर्स ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई और बदमाश करीब 1.25 करोड़ के गहने लूट फरार हो गए. हालांकि भागने के दौरान बदमाशों से आभूषणों से भरा एक अन्य बैग गिर गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रोले से टकराई स्लीपर बस, तीन की मौत
घटना मुहाना गांव के पास बस स्टैंड की है, जहां बीती रात करीब 9.30 बजे ज्वेलर्स रामकरण अपनी ज्वेलरी शॉप का कामकाज निपटा घर की तरफ लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक सुनसान रास्ते पर गाड़ी आगे लगा बदमाशों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया. सबसे पहले बदमाशों ने आगे के शीशे पर वार किया, जिससे शीशा टूट गया और रामकरण घायल हो गया. अचानक हुए हमले से राम करण घबरा गए और अकेले होने के कारण जान बचाकर वहां से भाग निकले. इसके बाद बदमाश मौका पाकर गहनों से भरा एक बैग लेकर भाग गए और दूसरा बैग हड़बड़ी में सीट के नीचे गिर गया.
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने थाने में दी रिपोर्ट में दोनों बैग में 1.2 किलो सोना और करीब 40 किलो चांदी का जिक्र किया है. वहीं जो बैग बदमाश लूटकर ले गए, उसमें 1 किलो सोना और 35 किलो से ज्यादा चांदी थी. जबकि जो बैग बच गया उसमें 200 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी मिली है. लूटे गए गोल्ड और सिल्वर की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. दीवाली से पहले इस तरह की लूट के बाद इलाके के बाकी ज्वेलर्स भयभीत हैं और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर से कार्रवाई, आरोपी नसीब चौधरी की मुश्किलें बढ़ीं
जयपुर साऊथ डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.30 वारदात हुई और घटना के करीब 1 घंटे बाद 10.30 पीड़ित रामकरण ने पुलिस थाने पहुंच पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. वहीं जिस जगह लूट की वारदात हुई है, वो इलाका गांव का बेहद सुनसान है. साथ ही घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी भी नहीं है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने पूरी रेकी करने के बाद ज्वेलर्स को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया है.