scorecardresearch
 

Video: जयपुर में रिटायर्ड महिला टीचर पर बदमाशों ने किया हमला, फिर मंगलसूत्र छीनकर हुए फरार

जयपुर के चित्रकूट इलाके में दो बदमाशों ने रिटायर्ड महिला टीचर से मंगलसूत्र छीना और फरार हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. महिला को इस दौरान एक बदमाश ने गिरा भी दिया. जिस कारण उन्हें गले और कोहनी में चोट लग गई.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

राजस्थान के जयपुर में रिटायर्ड महिला टीचर से मंगलसूत्र लूटने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला 25 दिसंबर का है. चित्रकूट इलाके में एक रिटायर्ड महिला टीचर अपनी दोहिती के साथ गली के बाहर घूम रही थीं. तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया और उनका मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की.

Advertisement

लेकिन महिला टीचर ने भी हिम्मत नहीं हारी और उनसे अकेले ही भिड़ गईं. 10 सेकंड बाद एक बदमाश ने महिला को गिरा दिया और उन्हें घसीटने लगा. महिला भी बदमाश से भिड़ती रहीं लेकिन आखिरकार बदमाश उनका मंगलसूत्र छीनने में कामयाब हो गया. फिर दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर भाग गए.

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-3 निवासी मीरा देवी पत्नी पूरणमल सोमवार को दोपहर 12:48 बजे गली में अपनी दोहिती को लेकर घूम रही थी. इस दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. एक बदमाश ने मीरा देवी पर पीछे से हमला कर दिया और मंगलसूत्र छीनने लगा.

महिला टीचर हिम्मत दिखाकर आरोपी से भिड़ गईं. 10 सेकंड तक रिटायर्ड टीचर आरोपी बदमाश से लड़ती रही. आरोपी ने महिला को सड़क पर गिरा दिया और फिर घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया. आखिर में बदमाश ने महिला से मंगलसूत्र छीना और साथी बदमाश के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया.

Advertisement

पीड़िता मीरा देवी ने रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान उनके गले और कोहनी पर चोट लगी है. मीरा देवी शिक्षा विभाग से ग्रेड फर्स्ट टीचर रह चुकी हैं. कुछ समय पहले ही रिटायर हुई हैं, बदमाश ने जिस तरह से उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, इससे वह काफी डरी हुई हैं. करीब 60 हजार रुपए गोल्ड का मंगलसूत्र आरोपियों ने लूटा है. घटना के बाद से पूरी कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement