राजस्थान के भगवाधारी भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य की अब मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. राजधानी जयपुर के मुस्लिम बाहुल्य हवामहल विधानसभा से विधायक के खिलाफ अब मुस्लिम छात्राएं सड़कों पर उतर आई हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ सुभाष चौक पुलिस थाने का घेराव भी किया. छात्राओं ने स्कूल में लगे धार्मिक नारों को लेकर प्रदर्शन किया.
जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. लेकिन बीजेपी विधायक ने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर बातें कीं. यही नहीं, धार्मिक नारे भी लगवाए जो कि हमें कतई मंजूर नहीं हैं. देखें छात्राओं के प्रदर्शन का Video:-
छात्राओं का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लोग बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. छात्राओं के थाने के घेराव के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाइश दी. लेकिन आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि जब तक विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक हम प्रदर्शन जारी रहेगा.
'अगर स्कूल में ही अनुशासन नहीं होगा तो क्या मतलब?'
उधर, खुद को बवाली बाबा बताने वाले विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस मामले को लेकर अपनी राय मीडिया के सामने रखी है. BJP MLA ने कहा, सरकारी कार्यक्रम में मुझो दो तरह की यूनिफॉर्म में स्कूली बच्चे नजर आ रहे थे. पूछने पर महिला प्रिंसिपल ने बताया कि मुस्लिम छात्राएं अपने धर्म के हिसाब से कपड़े पहनकर आती हैं. इसी को लेकर मैंने कहा कि फिर हिंदू बच्चे भी अलग-अलग रूप में आएंगे तो कैसा लगेगा? अगर स्कूल में ही अनुशासन नहीं होगा तो क्या मतलब? लेकिन अब कुछ लोग मेरे भाषण को लेकर राजनीति करने पर उतर आए हैं.