scorecardresearch
 

जयपुर: 50 तोला सोना चोरी किया, 15 दिन बाद 35 तोला सोना घर में फेंक गए चोर    

जयपुर में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां चोरों ने पहले तो 50 तोला गोल्ड की ज्वेलरी चोरी की. जब पुलिस जांच शुरू हो गई तो घटना के 15 दिन बाद 35 तोला गोल्ड की ज्वेलरी घर में छोड़ गए.

Advertisement
X
जयपुर में गोल्ड ज्वेलरी की अनोखी चोरी (फाइल फोटो)
जयपुर में गोल्ड ज्वेलरी की अनोखी चोरी (फाइल फोटो)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोर घर में रखे 50 तोले के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए और 15 दिन बाद करीब 25 लाख रुपये की कीमत के जेवरात घर में फेंककर चले गए. पुलिस को शक है कि घर में सहयोगी कर्मचारी के जानने वालों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

जयपुर में ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के घर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. यहां चोरों ने 25 अक्टूबर को घर के पीछे लगी जाली काटकर 50 तोला सोने के जेवरात चोरी कर लिए. जब बीते रविवार को पीड़िता घर के बाहर निकलीं तो उन्हें 35 तोला सोने के जेवरात से भरा बैग घर के लॉन मिला. इसमें चोरी किए गए जेवरात ही थे, मतलब जिन चोरी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वही इस बैग में जेवरात रखकर घर में फेंक गए थे. 

घर के पीछे लॉन में छोड़ गए 35 तोला सोने की ज्वेलरी

चोर जेवर रखने वाले नए पर्स में ताला मारकर घर के पीछे लॉन में बैग छोड़ गए थे. चोरों ने उसमें से 15 तोला सोना के जेवर और 50 हजार रुपये रख लिए हैं. पीआरओ डॉ. अमृत कौर ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर एक बजे जब वो घर आईं तो अंदर अलमारी में सारा सामान बिखरा हुआ था. सामान चेक किया तो 50 तोले सोने के जेवर और 50 हजार रुपये गायब थे. इसके बाद उन्होंने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

Advertisement

सोने की चेन से भरा बॉक्स उड़ा ले गई शातिर महिला, CCTV में कैद हुई करतूत

गांधीनगर के SHO ने क्या बताया?

गांधीनगर थाने के SHO राजकुमार ने बताया कि शनिवार को सफाईकर्मी और परिचित दंपति से रात 10 बजे तक पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद रविवार को सूचना मिली कि 35 तोले सोने से भरे जेवर का बैग पास ही लॉन में रखे हुए हैं. उसमें दो सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, सोने की छह अंगूठी, डायमंड सेट और सोने की चूड़ियां, टॉप्स और चांदी के कड़े मिल गए हैं, लेकिन सोने के दो हार अभी भी गायब हैं.  

अमृत कौर का कहना है कि घर की चाभी वो अपने स्टाफ के परिचित के यहां देकर जाती थी. मगर पीछे के जाली का दरवाजा काटकर चोर अंदर घुसे थे. वो 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जयपुर से बाहर गई थीं, उसी दौरान चोरों ने रेकी की थी. 

दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर घुसे बदमाशों ने साफ कर दी ज्वेलरी शॉप

तंत्र-मंत्र से पहचान के डर से डरे: अमृत कौर 

अमृत कौर का कहना है कि शनिवार को थाने में पूछताछ के बीच वो वहां गई थी. उन्होंने कहा था कि तंत्र-मंत्र से उन्होंने चोरों का चेहरा पानी में देख लिया है. उसके बाद तीनों संदिग्ध थाने में गिड़गिड़ाने लगे और फिर उसी रात जेवर फेंक गए. पुलिस को कौर के सफाई कर्मचारी और उनके सहयोगी कर्मचारी के जानकार दंपति पर शक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement