राजस्थान की राजधानी जयपुर में थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों में स्टंटबाजों को स्टंट करना महंगा पड़ गया. जयपुर पुलिस के कई थानों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 काले रंग की थार और 3न स्कॉर्पियो कारें जब्त कर ली हैं.
पुलिस ने 7 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस ने यह सख्त एक्शन सड़क को रेस ट्रैक समझकर अंधाधुंध गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लिया है.
जयपुर पुलिस ने तेज रफ्तार से चलाई जा रही काले शीशे वाली 11 थार और 3 स्कॉर्पियो को चिन्हित कर जब्त कर लिया है. वहीं, 7 स्टंटबाज़ी करने वाले चालकों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर काली थार और स्कॉर्पियो से स्टंट करने के वीडियो वायरल हो रहे थे. इसी आधार पर कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक, स्टंटबाजों के खतरनाक स्टंट लोगों के लिए जान का खतरा पैदा कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने थानों में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थे.