जयपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर साइबर ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर लोगों को सस्ते दामों पर सामान बेचने का लालच देते थे और बाद में ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठते थे.
जयपुर उत्तर पुलिस उपायुक्त राशी डोगरा डूडी ने बताया कि 24 मार्च को दयाशंकर गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीनों में उनकी बेटी से ब्लैकमेलिंग के जरिए 5.78 लाख रुपये ठगे गए.
शिकायतकर्ता के अनुसार, 1 जुलाई 2024 को उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर 700 रुपये का कुर्ता ऑर्डर किया. ठगों ने जीएसटी चार्ज के नाम पर 1,700 रुपये मांगे और फिर लगातार अलग-अलग बहानों से पैसे ऐंठने लगे.
साइबर ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
आरोपियों ने झूठा दावा किया कि उनके कारण उनके बेटे की मौत हो गई और पुलिस केस दर्ज कराने की धमकी देने लगे. फिर दिल्ली पुलिस में फर्जी केस दर्ज करवाने की धमकी देकर पैसे वसूले. इस तरह 9 महीनों में कुल 5.78 लाख रुपये ठग लिए गए.
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी सौरभ कासोटिया और नेमीचंद ने यूट्यूब पर सीरियल देखकर साइबर ठगी के तरीके सीखे. इसके बाद इंस्टाग्राम पर 'J.J Collection' और 'Kurti Hub' नाम से दो फर्जी पेज बनाए.
आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने लोगों को फंसाते और कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का लालच देते. इसके बाद जीएसटी, रिफंड, जुर्माना और झूठे केस के नाम पर ब्लैकमेल करते. आरोपी क्यूआर कोड और बैंक खातों के जरिए पैसे ऐंठते थे.
वसूले गए पैसों से सट्टा खेलते और मौज करते
पुलिस ने CCTV फुटेज, कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि इन पर देशभर में 15 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है.