scorecardresearch
 

ऑपरेशन साइबर शील्ड... फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करते थे ठगी, जयपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया अरेस्ट

राजस्थान में जयपुर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में लिप्त एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सदस्यों के पास से बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है. राजस्थान पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह दूसरे राज्यों के लोगों से भी ठगी कर चुका है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak )
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak )

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को AEPS सेवा और ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. इस मामले में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गिरोह के जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें दुर्गेश, लोकेश, अविनाश, कुमारी ज्योति और कुमारी शकुंतला शामिल हैं. पुलिस ने इन साइबर ठगी के आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, प्रिंटर, राउटर, तीन लैपटॉप और 10 मोबाइल सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: रांची: रिटायर्ड अधिकारी से 2.27 करोड़ की ठगी, डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

जयपुर नॉर्थ डीसीपी राशि डोगरा के मुताबिक, राज्य में बढ़ती साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लोगों को एईपीएस सेवा और ई-मित्र से ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था. लोगों को अलग-अलग स्कीम बताई जाती थीं. अगर कोई इन ठगों के जाल में फंस जाता था तो उसके खाते में पैसे जमा करवा दिए जाते थे.

Advertisement

इसके बाद आरोपी ज्यादा मुनाफा देने का अलग प्लान बताते थे. फिर लोगों से पैसे हड़पने के बाद संपर्क कट हो जाता था. राजस्थान पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने दूसरे राज्यों के लोगों से भी ठगी की है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि इस मामले में करोड़ों रुपये की ठगी की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement