scorecardresearch
 

जयपुर: सट्टा संचालकों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, गिरफ्तार आरोपियों की निकाली परेड

जयपुर पुलिस ने सट्टा और जुए का अड्डा चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 41 सट्टा संचालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन सभी को बुधवार रात को गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से 48 लाख, 80 हजार रुपये की नगदी मिली है. जिसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ज्यादा थे तो उन्हें पैदल-पैदल लेकर कोर्ट जाया जा रहा है.

Advertisement
X
जयपुर पुलिस ने सट्टा संचालकों की निकाली परेड.
जयपुर पुलिस ने सट्टा संचालकों की निकाली परेड.

जयपुर पुलिस ने गुरुवार को जुए का अड्डा चलाने वाले और सट्टा संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए सभी 41 सट्टा संचालकों को परेड कराई, ताकि उन्हें शर्मसार किया जा सके. साथ पुलिस ने छापेमारी के दौरान 48 लाख रुपये की नगदी बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए सट्टा संचालकों की परेड कराई. परेड कराने की पीछे का मकसद उन्हें (सट्टा संचालकों) शर्मसार करने था. सट्टा संचालकों की परेड संजय सर्किल थाने से कलेक्ट्रेट सर्किल तक निकाली गई. पुलिस ने बताया कि ये परेड एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत की मौजूदगी में कराई गई.

जालूपुरा थाना और नाहरगढ़ थाना की पुलिस टीमों ने कुख्यात सट्टा संचालक गन्या उर्फ फिरोज उर्फ बबलू के जुआ अड्डे पर छापा मारकर तीन दर्जन से अधिक सट्टा संचालकों को पकड़ा.

'48 लाख नकदी जब्त'

पुलिस के अनुसार, जालुपुरा पुलिस स्टेशन और नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस टीमों ने कुख्यात सट्टा ऑपरेटर गन्या उर्फ फिरोज उर्फ बबलू के जुए के अड्डे पर छापा मारकर 36 से ज्यादा सट्टा संचालकों को गिरफ्तार किया था और 48 लाख रुपये नगदी बरामद किए.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा, इन सभी को बुधवार रात को गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से 48 लाख, 80 हजार रुपये की नगदी मिली है. जिसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ज्यादा थे तो उन्हें पैदल-पैदल लेकर कोर्ट जाया जा रहा है. आरोपियों में जयपुर, अजमेर, कोटा और आसपास के इलाकों के सट्टा संचालक शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement